जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन 22 जनवरी को मंदिर के शुभारंभ में सहभागिता निभाने के लिए सोमवार को यहां सहयोगी साथियों को रामचरित मानस पुस्तक और दीपक बाती भेंट की।
इस अवसर पर जोशी ने 22 जनवरी के दिन को उत्सव के रूप में मनाने का आह्नान करते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम देश और दुनिया के करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक है। कई पीढियों ने जो सपना देखा था वह अब पूरा होने जा रहा है, इस शुभ कार्य के लिए प्रभु श्रीराम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुना है। बाईस जनवरी का दिन हर लिहाज से ऐतिहासिक होगा, प्रदेश भर से जनता प्रभु श्रीराम के दर्शन करने अयोध्या पहुंचेगी इसके लिए घर-घर पीले चावल बांटे जा रहे है।
उन्होंने कहा श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव कार्यक्रम की देशभर में धूम मची है और लोगों में भारी जोश, उमंग और उत्साह दिखाई दे रहा है। विभिन्न स्थानों पर सामाजिक संगठनों, धार्मिक संगठनों सहित आमजन जुलूस निकालने, रामायाण और हनुमान चालीसा का पाठ करने के कार्यक्रम आयोजित कर रहें है। देश इस दिन एक बार फिर से दीपावली मनाने जा रहा है। प्रदेश के नागरिकों ने अपने घर में दीप ज्योति जलाने का प्रण लिया है। इस अवसर पर चुनाव समिति संयोजक नारायण पंचारिया, विधायक बाल मुकुंदाचार्य, प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल एवं मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ मौजूद थे।