कोटा। राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि राज्य को कुशासन और अपराध-अपराधी रहित राज्य बनाया जाएगा।
राज्य के कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने के बाद सोमवार को पहली बार कोटा पहुंचे दिलावर ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार की मंशा अपराध और अपराधी मुक्त राजस्थान बनाना है ताकि आमजन शांति पूर्ण जीवनयापन कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकार की इस मंशा से अपराधियों में अफरा-तफरी मची है। अनाचार एवं भ्रष्टाचार को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
दिलावर ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए प्रयास किए जाएंगे जिससे आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। मंत्री बनने के बाद पहली बार कोटा आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
सीपी जोशी ने रामचरित मानस एवं दीपक बाती सहयोगी साथियों को वितरित की