जयपुर। राजस्थान में आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2013 के पेपर लीक प्रकरण में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पेपर लीक मामले में गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वीके सिंह ने बताया कि स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने इस प्रकरण में वांछित दो आरोपी आशुतोष मीणा (30) निवासी सिकरोदा मीणा थाना हिंडौन सिटी जिला करौली हाल जेईएन, रेलवे यमुना नगर हरियाणा एवं बाबूलाल सोनी (32) निवासी ग्राम पोस्ट ढिगाल थाना मुकुंदगढ़ जिला झुंझुनूं हाल जवाहरात की दुकान को गिरफ्तार किया है।
एटीएस-एसओजी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अमृत कलश ने बताया कि वर्ष 2014 में एसओजी ने आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2013 के पेपर लीक प्रकरण का खुलासा किया था। मामले में एसओजी की टीम लगातार फरार चल रहे आरोपियों की तलाश कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि इन्होंने आरएएस भर्ती परीक्षा के पेपर परीक्षा से पहले ही प्राप्त कर पढ़ लिए थे। गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। इससे पहले एसओजी की टीम इस मामले में 33 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और अन्य वांछित आरोपियों की तलाश की जा रही है।