अजमेर। अयोध्या में आगामी 22 जनवरी 2024 को श्रीराम जन्मभूमि के नवनिर्मित मंदिर में प्रभु श्रीराम के बाल स्वरूप मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में अजमेर में भी 9 दिवसीय भव्य आयोजन होगा। इसमें आमजन 100 अरब हस्तलिखित राम नाम परिक्रमा की जा सकेगी।
यह भव्य आयोजन आजाद पार्क ‘अयोध्या नगरी’ में श्रीराम नाम महामंत्र परिक्रमा समारोह समिति अजयमेरू, श्रीराम नाम धन संग्रह बैंक और विश्व हिन्दू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में मकर संक्रांति 14 जनवरी से आरंभ होगा तथा 22 जनवरी तक अनवरत रहेगा।
परिक्रमा कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए शनिवार को स्वामी कॉम्पलेक्स के रसोई बैक्वेट हॉल में समाजसेवी आनंद अरोडा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि संचालन समिति में सह-संयोजक उमेश गर्ग, सत्यनारायण भंसाली, शशि प्रकाश इंदोरिया समेत को जिम्मेदारी दी गई।
इसी तरह 11 सदस्यों की समन्वयक समिति में डॉ. प्रियशील हाड़ा, लेखराज राठौड़, डॉ. विष्णु चौधरी, सम्पत सांखला, घीसू गढ़वाल, शिवरत्न वैष्णव, महेन्द्र जैन मित्तल, महेन्द्र कुमार तीर्थानी, शिवशंकर फतेहपुरिया, अशोक टांक, विजय सिंह मौर्य शामिल हैं। मार्गदर्शन मण्डल में खाजूलाल लाल चौहान, पंडित बालकृष्ण पुरोहित, पूरन सिंह चौहान, सुनील दत्त जैन, कालीचरण खंडेलवाल, आनंद प्रकाश अरोड़ा, बाबूसिंह पंवार रहेंगे।
समारोह के प्रस्तावित कार्यक्रम
प्रतिदिन परिक्रमा करने के साथ रामभक्तों सुन्दरकाण्ड पाठ का आनंद ले सकेंगे। संतों का आशीर्वाद मिलेगा व राममय से ओतप्रोत आयोजन होंगे। अयोध्या नगरी में परिक्रमा का समय प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक रहेगा। दोपहर 2 बजे शाम 4:30 बजे तक प्रतिदिन अलग अलग मंडलियां सुंदरकांड पाठ करेंगी। संत महात्माओं के प्रवचन होंगे। अतिथियों का स्वागत सत्कार होगा। शाम 6 बजे परिक्रमा स्थल पर महाआरती होगी। महाआरती के पश्चात शाम 6:30 से राममयी कार्यक्रम आरंभ होगे।
इस नौ दिवसीय समारोह में सहयोगी संस्थाओं के रूप में नगर निगम अजमेर, केशव माधव परमार्थ मंडल, संस्कार भारती, लॉयन्स क्लब, भारत विकास परिषद, तुलसी जयंती समारोह समिति, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, सांई बाबा मंदिर, समस्त श्री मानस मंडल, सिंधी समाज महासमिति के कार्यकर्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
बैठक में नीना शर्मा, हिमांशी सिंह, एडवोकेट बबीता टांक, वनिता जैमन, पुष्पा पंवार, ललित कुमार शर्मा, डॉ. केके शर्मा, सुभाष दत्त शर्मा, गौरव खंडेलवाल, राकेश वर्मा, कैलाश सिंह भाटी, शंकर सिंह राठौड़, मुकेश सोनी, लोकेश भिण्डा, अरविंद तिवारी, विनित लोहिया, प्रेम कुमार केवलरमानी, हरी चन्दनानी, अभिलाषा यादव, भारती श्रीवास्तव, रेनू यादव, विमल काबरा आदि उपस्थित थे।
अयोध्या रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम : अजमेर के इन गणमान्यजनों को मिला निमंत्रण