अजमेर। राजस्थान के अजमेर में दिव्यांग लेकिन हुनरमंद शख्सियत नन्दनी गौड़ ने अपने मुंह से पेंटिंग ब्रश का हुनर चलाकर एक साधारण से दीपक पर भगवान श्रीराम और मंदिर का चित्र बनाकर असाधारण काम किया है।
अजमेर में अपने हुनर की जानकारी देते हुए स्थानीय चौरसियावास निवासी नन्दनी ने बताया कि वह माउथ आर्टिस्ट है और मुंह में पेंटिंग ब्रश थाम कर श्रीराम और मंदिर की चित्रकारी तैयार की है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनना बड़ी बात है और वहीं से मुझे दीपक पर श्रीराम एवं मंदिर बनाने की प्रेरणा मिली। उन्होंने बताया कि वे पहले भी इस तरह की चित्रकारी कर चुकी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के सौ एपिसोड पूरे होने पर भी उसने मोदी का मुंह के हुनर से पेंटिंग तैयार की थी, जिसे सभी ने सराहा था। एक सवाल के जवाब में दोनों हाथ-पैरों से दिव्यांग नन्दनी ने स्वीकार किया कि यदि अयोध्या से समिति यह दीपक जो कि श्रीराम मंदिर युक्त है, उन्हें सहजता से भेंट कर देगी।
उन्होंने अपनी जिज्ञासा में बताया कि वे अपनी चित्रकारी की प्रदर्शनी लगाना चाहती हैं और एक एनजीओ स्थापित कर हुनरमंद दिव्यांगों को प्लेटफार्म देना चाहती है। उन्होंने कहा कि वे अपने अंदर की कमी से विचलित नहीं हैं, परेशानी सबके जीवन में है।