उर्स मेला-2024 : प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से अजमेर दरगाह चादर पेश

अजमेर। सूफी संत हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 812वें उर्स के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए गए। केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्यमंत्री स्मृति जुबीन ईरानी के कुशल नेतृत्व में 11 जनवरी को प्रधानमंत्री आवास पर मुस्लिम प्रतिनिधि मंडल को यह चादर सौंपी गई थी। इसे शनिवार दोपहर को प्रतिनिधि मंडल दरगाह शरीफ लेकर पहुंचा।

यह प्रधानमंत्री मोदी की दसवीं चादर है। धान मंडी से ख्वाजा साहब के नारों और मन्कबतों के बीच कव्वाली के साथ चादर के जुलूस में बड़ी संख्या में अकीदतमंदो ने हिस्सा लिया। चादर फूलों की छतरी तले चली। प्रतिनिधि मंडल का दरगाह शरीफ के निजाम गेट पर दरगाह कमेटी दरगाह ख्वाजा साहब अजमेर के नाजिम एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी लियाकत अली अफाकी द्वारा गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।

इसके बाद दल ऐतिहासिक बुलन्द दरवाज़े से होता हुआ जन्नती दरवाजे से आस्ताना शरीफ पहुंचा। जहां पर प्रधानमंत्री की तरफ से भेजी गई चादर को जमाल चिश्ती ने मजार शरीफ पर खादीम सैयद अफशान चिश्ती के माध्यम से पेश किया गया। चादर पेश करने के बाद अहाता-ए-नूर में मुल्क में अमन चैन और खुशहाली के साथ देश के विकास, समृद्धि, भाईचारे, इन्सानियत एवं उन्नति की दुआ की गई। कव्वाली, राजस्थान कलाम कृपा करो महाराज पेश किया गया।

बुलन्द दरवाज़े पर प्रधानमंत्री का संदेश सलमान चिश्ती द्वारा पढ़ा गया। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में विश्वभर में ख्वाजा साहब के अनुयायियों को उर्स की बधाई दी। इसके साथ ही कहा कि साधु संतों ने अपने जीवन में सीधी राह चलने का जो पैगाम दिया इसे ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती ने ओर समृद्ध किया।

प्रधानमंत्री का मानना है कि ख्वाजा साहब का उर्स भारतीय संस्कृति की विविधता और मान्यता के उत्सव के रूप में मनाना समाज में आपसी जुड़ाव को और मज़बूत करता है। आज देश गौरवशाली विरासत के साथ एक भव्य और विकसित भारत की ओर अग्रसर है।

दरगाह कमेटी ने किया दल का स्वागत

प्रधानमंत्री की तरफ से चादर पेश करने के बाद प्रतिनिधि मंडल का नाजिम कार्यालय में केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार के अधीन दरगाह कमेटी दरगाह ख्वाजा साहब के नाजिम एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी लियाकत अली आफाकी द्वारा दस्तार बांधकर सम्मान किया गया और सभी को तर्बरूक दी गई।

यह रहे सम्मिलित

जमाल सिद्दीकी राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा, एसएम अकरम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, कौसरजहां चेरयमैन दिल्ली स्टेट हज कमेटी, शादाब शम्स चैयर मैन उत्तराखंड वक्फ बोर्ड, मेहरून्निसा टांक पूर्व अध्यक्ष राजस्थान मदरसा बोर्ड जयपुर, यासिर जिलानी राष्ट्रीय प्रवक्ता, फहीम सैफी प्रभारी जम्मू कश्मीर, कमाल बाबर राष्ट्रीय सह-प्रभारी, बब्लूमंसूरी, वसीम वारसी, सूफी शेर अली, सूफी नदीम मियां सज्जादानशनीन दरगाह, शब्बीर मियां, वहरोज, मौलाना आरिफ, मौलाना रमजान मिया, कारी अली मोहम्मद, गुलफाम शेख, आबिद अली चौधरी, हाजी अबरार, राजा अमान, रउफ अहमद एवं डॉ.असलमसहित सूफी संवाद अभियान की राष्ट्रीय टीम उपस्थित थी।