जयपुर। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि सब मिलकर प्रदेश की विधानसभा को देश में नम्बर वन बनाने के प्रयास किये जाएंगे।
देवनानी ने सोमवार को नवनिर्वाचित विधायकों के लिए मंगलवार को होने वाले प्रबोधन कार्यक्रम की जानकारी देते समय मीडिया से यह बात कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान विधानसभा की देश की पहली तीन विधानसभा में गिनती आती रही है और अब पक्ष एवं विपक्ष सहित सब मिलकर इसे देश की पहली विधानसभा बनाने का प्रयास रहेगा।
उन्होंने कहा कि अच्छे सुझावों पर अमल किया जायेगा और प्रदेश की आठ करोड़ की जनता के जनहित में हमारी भूमिका हो और काम किया जाए। उन्होंने कहा कि एक दिन की विधानसभा में भी काफी व्यय होता और जनता का इस पैसे का सदुपयोग हो और उसकी सारी समस्याओं का समाधान हो।
उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि सदन में सभी पक्षों के सदस्यों को बोलने का समय मिले और सदन में सकारात्मक बहस हो। उन्होंने कहा कि पक्ष एवं विपक्ष दोनों पक्षों से अपेक्षा है और इस बार प्रयास रहेगा कि विधानसभा चलने का समय बढ़े।
केरल विधानसभा साल में 60 दिन चलती है और अपने यहां भी विधानसभा इतनी चले। उन्होंने कहा कि पहले जो भी कोई कमी रही होगी उसे दूर कर ज्यादा दिन तक विधानसभा का सत्र चले उसके प्रयास किए जाएंगे।
देवनानी ने कहा कि सदन में गतिरोध होने की स्थिति में उसका संवाद और टेबल पर बैठाकर समाधान खोजा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पहले से ही प्रयत्न होंगे कि ऐसी स्थिति नहीं बने और एक अच्छा संदेश देने का प्रयास रहेगा।
उन्होंने कहा कि विधानसभा का डिजिटल चैनल एवं हेल्प डेस्क स्थापित करने तथा व्हाटसएप चैनल भी शुरु करने का विचार किया गया है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि लाेकतंत्र का यह स्तंभ मजबूत बने और लोगों को उनकी बातों का समाधान मिले और इसके लिए अच्छे विधेयक पारित हो।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह विधायकों से आगह करेंगे कि वे ज्यादा समय तक सदन में बैठे और इसके अलावा विधायकों के प्रश्नों का भी समय पर जवाब आए इस बारे में भी ध्यान दिया जाएगा।