जयपुर। राजस्थान में लोकसभा की तरह विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले 18 जनवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने यह पहल करते हुए विधानसभा का सत्र शुरु होने से एक दिन पहले 18 जनवरी को यह बैठक बुलाई हैं ताकि सत्र शुरु होने से पहले सभी दलों में आपसी सामंजस्य बने और सत्र सुचारू रूप से चल सके।
देवनानी ने सोमवार को मीडिया को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा की तरह ही यहां भी सर्वदलीय बैठक 18 जनवरी को बुलाई गई हैं। उन्होंने बताया कि सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के नेताओं को शामिल किया जाएगा। बैठक में मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तथा राजनीतिक दलों से एक-एक सदस्य एवं सरकारी मुख्य सचेतक और विपक्ष के सचेतक इस बैठक में शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि जब लोकसभा शुरु होती है तो एक दिन पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई जाती है उसी तरह विधानसभा के शुरु होने से एक दिन पहले सर्वदलीय बैठक बुलाने की यह पहल की गई है और इसमें जो भी सुझाव आएंगे उसे जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा का यह छोटा सत्र होगा जिसका पहला चरण जनवरी में पूरा होगा और इसके बाद बड़ा सत्र बजट सत्र होगा।
देवनानी ने कहा कि इस सत्र में पहली प्राथमिकता राज्यपाल का भाषण और धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा तथा सरकार का उत्तर होगा। उन्होंने बताया कि इस सत्र में दो-तीन विधेयकों के आने की भी संभावना है। इस तरह यह छोटा सत्र होगा।
राजस्थान विधानसभा को देश की नम्बर वन विधानसभा बनाने के होंगे प्रयास : देवनानी