अलवर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी)ने तिजारा जिले के किशनगढ़बास थाना के एएसआई दारा सिंह और उसके दलाल को बुधवार को 30 हजार रुपएये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीयूष दीक्षित ने बताया कि थाने में गत सात जनवरी को भैंस चोरी का एक प्रकरण दर्ज हुआ था, जिसमें एएसआई दारा सिंह साहबदीन को आरोपी बनाने का प्रयास कर रहा था। दारासिंह द्वारा भैंस चोरी के मामले में आरोपी का नाम प्रकरण से निकलने की एवज में 30 हजार रुपए की मांग की गई थी, जिसको लेकर पीड़ित पक्ष ने इसकी शिकायत 15 जनवरी को ब्यूरो में की थी।
ब्यूरो टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाकर आज ट्रैप की कार्रवाई की गई। प्रकरण में एएसआई दारा सिंह की जैकिट की जेब से 25 हजार रुपए की राशि और दलाल लल्लू खान की जेब से पांच हजार रुपए की राशि बरामद की गई। ब्यूरो ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।