गांधीनगर। गुजरात के वडोदरा के हरणी तालाब में गुरुवार को हुई दुर्घटना के चलते राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल राहत और बचाव कार्य का निरीक्षण करने के लिए वडोदरा पहुंच कर प्रभावितों से हॉस्पिटल में मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की और इस घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश भी दिए हैं।
वडोदरा शहर के न्यू सन राइज स्कूल के बच्चे हरणी तालाब में बोटिंग के लिए गए थे। शाम के समय बच्चों से भरी बोट के पलटने से यह दुर्घटना घटित हुई। इस दुखद दुर्घटना में 12 बच्चों और दो शिक्षकों सहित कुल 14 लोगों की मौत हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर अतुल गोर, मनपा आयुक्त दिलीप राणा और शहर पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत घटन स्थल पर पहुंच गए। घटना स्थल पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और फायर ब्रिगेड के जवानों ने युद्धस्तर पर राहत और बचाव चलाया।
मुख्यमंत्री पटेल, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, विधानसभा के मुख्य सचेतक बालकृष्ण शुक्ल और मुख्य सचिव राज कुमार भी शीघ्रातिशीघ्र वडोदरा पहुंचे और घटना स्थल का दौरा कर इस दुःखद हादसे की जानकारी हासिल की।
मुख्यमंत्री ने शहर के एसएसजी और निजी हॉस्पिटल में जाकर उपचाराधीन बच्चों का हालचाल जाना और इन बच्चों के त्वरित उपचार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने मृतकों के परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
वडोदरा की इस हृदय विदारक दुर्घटना की न्यायिक जांच करने के आदेश दे दिए गए हैं। इसके लिए गृह विभाग द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है। राज्य सरकार ने वडोदरा की इस दुर्घटना में मृतकों के परिवारजनों को चार-चार लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है और केंद्र सरकार ने भी मृतकों के परिवारजनों को दो-दो लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है।
इस दुःखद घटना को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मृतकों के परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की हैं।