जयपुर। राजस्थान की नवगठित सोलहवीं विधानसभा के पहले सत्र की शुरुआत में राज्यपाल अभिभाषण के दौरान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) को भंग करने की मांग को लेकर हंगामा किया।
सोलहवीं विधानसभा का पहला सत्र राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण के साथ शुरु हुआ और इसी दौरान बेनीवाल अपने जगह खड़े हो गए और आरपीएसी को भंग करने की मांग को लेकर बोलने लगे। बाद में वह आरपीएसी भंग करो का पेपर लहरातेे हुए वेल में आ गए।
वेल में आने के बाद वह अभिभाषण दे रहे मिश्र के सामने की तरफ आ गए। इस पर उन्हें संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने टोका। इस पर सामने से हट गए और वेल में इस मांग को लेकर हंगामा करते रहे और बाद में वेल में ही बैठ गए और जब तक अभिभाषण समाप्त नहीं हुआ वह करीब पौन घंटे तक वेल में ही बैठे रहे।
उल्लेखनीय है कि पूर्ववर्ती राज्य सरकार के समय पेपर लीक के मामले सामने आने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी उस समय आरपीएसी को भंग करने की मांग की थी।