अलवर। राजस्थान के अलवर नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी भाजपा के एक पार्षद ने बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता कृष्ण कुमार के थप्पड़ मारने को कर्मचारी हड़ताल पर उतर आए और संबंधित पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।
उधर, कनिष्ठ अभियंता को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि यह यह घटना महापौर के चेंबर में महापौर के सामने हुई लेकिन महापौर इस बात से इनकार कर रहे हैं।
पीड़ित कनिष्ठ अभियंता कृष्ण कुमार ने बताया कि बिजली से संबंधित मामले को लेकर पहले आयुक्त ने बुलाया उसके बाद महापौर ने बुलाया। महापौर से जब बात कर रहे थे तो वार्ड नंबर 39 के भाजपा पार्षद विष्णु शर्मा बदतमीजी करने लगे और महापौर के सामने ही उनके थप्पड़ मार दिया।
इधर, जब महापौर घनश्याम गुर्जर से बात की तो उन्होंने बताया कि कनिष्ठ अभियंता कृष्ण कुमार को बुलाया था और रोड लाइट से संबंधित कोई मामला था। उसको लेकर वह डिस्कस कर रहे थे और संबंधित फाइल को वह पढ़ रहे थे कि पार्षद श्री शर्मा और कनिष्ठ अभियंता आपस में बात कर रहे थे लेकिन वह अपनी फाइल में इतना मगन थे कि उनको पता नहीं कि संबंधित पार्षद ने थप्पड़ मारा है।
इधर, इस घटना के बाद सभी कार्मिकों में आक्रोश व्याप्त हो गया है और आयुक्त मनीष फौजदार के चेंबर में जाकर आरोपी पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। आयुक्त मनीष फौजदार ने संबंध पार्षद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
इधर इस घटना के बाद कोतवाली थाना पुलिस भी नगर निगम पहुंच गई। नगर निगम के आयुक्त मनीष फौजदार ने बताया कि मुझे कर्मचारियों ने अवगत कराया है और ऐसी घटना हुई है अभी फिलहाल उसे उपचार की आवश्यकता है। अधिशासी अधिकारी द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया है।