राष्ट्रीय मतदाता दिवस : जिला स्तरीय कार्यक्रम में इनको मिला सम्मान

अजमेर। 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के अवसर पर गुरुवार को सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में जिला स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा व विशिष्ट अतिथि आईजी लता मनोज रहे।

कार्यक्रम में विधानसभा चुनाव 2023 में विभिन्न प्रशिक्षण प्रकोष्ठ, स्वीप प्रकोष्ठ, लेखा, ईवीएम प्रकोष्ठ में सराहनीय सेवाएं देने वाले 76 कार्मिक तथा अधिकारी, कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं कविता लेखन, स्लोगन लेखन तथा निबंध लेखन प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

विधानसभा चुनाव 2023 में अजमेर देगा वोट के तहत आयोजित विभिन्न आनलाइन प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 15 विजेताओं को पुरस्कार राशि के चेक वितरित किए गए। 30 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में अशोक कुमार, उप प्रधानाचार्य ने मतदान गीत की प्रस्तुति दी। काॅलेज की छात्रा शिवांगी ने मतदान गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त ने सभी युवा विद्यार्थियों से भारत के लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने आने वाले चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक कर मतदान प्रतिशत को बढ़ाने की बात कही।

कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि आप सब के प्रयासों से ही टीम अजमेर ने राजस्थान राज्य में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इसके लिए सभी प्रशंसा के पात्र हैं।

कार्यक्रम में स्वीप नोडल अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ललित गोयल, एडीएम प्रथम लोकेश कुमार गौतम, एडीएम सिटी जगदीश प्रसाद गौड़, एसडीएम शिवाक्षी खांडल तथा काॅलेज के प्राचार्य मिलन यादव, कार्यकारी सचिव दर्शना शर्मा, स्वीप कोआर्डिनेटर रामविलास जांगिड़, स्वीप सहयोगी अशोक चौधरी, सोनल गांधी, धर्मेंद्र, संजय दत्ता भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. राकेश कटारा सीबीईओ श्रीनगर एवं डाॅ. समीक्षा वर्मा ने किया।