विधानसभा में कांग्रेस सदस्यों का ईआरसीपी पर हंगामा, सदन की कार्यवाही आधा घंटा स्थगित

जयपुर। राजस्थान की 16वीं विधानसभा के प्रथम सत्र में सोमवार को विपक्ष कांग्रेस के सदस्यों ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को लेकर हंगामा किया और उनके वेल में आकर नारेबाजी करने पर सदन की कार्यवाही आधा घंटे के लिए स्थगित कर दी गई।

शून्यकाल में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सदस्य हनुमान बेनीवाल के स्थगन प्रस्ताव के तहत आचार संहिता लग जाने के बाद भी डायलिसिस मशीनों की खरीद एवं उसमें भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जब चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने अपने जवाब में समाचार पत्र का जिक्र करने पर कांग्रेस सदस्य गोविंद सिंह डोटासरा खड़े हो गए और कहा कि समाचार पत्र से सदन नहीं चलता है।

खींवसर ने अपने जवाब में कहा कि वह इस मामले की जांच कराएंगे और जरुरत पड़ी तो मामले की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से इसकी जांच कराई जाएगी। इस दौरान विपक्ष के नेता टीकाराम जूली खड़े हुए और उन्होंने ईआरसीपी को लेकर हुए समझौते का जिक्र करते हुए कहा कि इस पर सरकार को जवाब देना चाहिए।

इस पर सत्ता पक्ष एवं विपक्ष दोनों पक्ष के सदस्यों के खड़े होकर बोलने से सदन में शोरगुल एवं हंगामा हुआ। इसके बाद कांग्रेस के सदस्य सदन की वेल में आ गये और ईआरसीपी पर जवाब दो नारेबाजी करने लगे।

इस दौरान अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विपक्ष के सदस्यों को शांत करने का प्रयास किया लेकिन वे वेल में नारेबाजी करते रहे और सदन की कार्यवाही चलती रही। हंगामा चलते रहने के बाद अध्यक्ष ने एक बजकर चार मिनट पर सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी। कांग्रेस सदस्यों ने प्रश्नकाल में भी हंगामा किया और सदन की वेल में आकर नारेबाजी की।

प्रश्नकाल में कांग्रेस सदस्य रामनिवास गावडिया ने कि जिला नागौर एवं डीडवाना में घरेलू एवं कृषि कनेक्शन के लंबित आवेदन का प्रश्न उठाया और अपने पूरक प्रश्न में कहा कि उनके प्रश्नों का जवाब नहीं आता। इस दौरान जूली ने कहा कि सदन में बिजली पर चर्चा करानी चाहिए। इस दौरान सत्ता एवं विपक्ष के दोनों पक्ष के सदस्यों के बोलने पर सदन में शोरगुल हुआ और कांग्रेस सदस्य वेल में आ गए और नारेबाजी करनी शुरु कर दिया पांच-छह मिनट तक नारेबाजी के बाद प्रश्नकाल समाप्त होने पर हंगामा शांत हो गया।

शून्यकाल में शेाकाभिव्यक्ति के बाद भी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरिशंकर भाभड़ा की स्मृति में आधा घंटा सदन की कार्यवाही स्थगित की गई। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के सदस्य कालीचरण सराफ ने सदन से निवेदन किया कि भाभड़ा की स्मृति में सदन की कार्यवाही को आधे घंटा स्थगित करना चाहिए। इस पर अध्यक्ष ने 12.07 बजे आधे घंटे के लिए स्थगित किया।

अजमेर समेत प्रदेश के 13 जिलों को मिलेगा ईआरपीसी योजना का लाभ