अजमेर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का रविवार को निकलेगा पथसंचलन

अजमेर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अजमेरू महानगर का वार्षिक पथ संचलन रविवार को निकलेगा। इसमें करीब 5000 हजार स्वयंसेवक शामिल होंगे। शनिवार को पथसंचलन का पटेल मैदान में पूर्वाभ्यास सम्पन्न हुआ।

संघ के महानगर संघचालक खाजूलाल चौहान के अनुसार पथ संचलन सुबह 11 बजे सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान से आरंभ होगा। इससे पहले सुबह 10 बजे पटेल मैदान पर चित्तौड़ प्रांत के प्रचारक विजयानंद का संबोधन होगा।

संबोधन के बाद पटेल मैदान के पृथ्वीराज द्वार से पथ संचलन की 11 बजे से शुरुआत होगी। स्वयंसेवक अग्रसेन चौराहा 11:02 मिनट, हाथी भाटा 11:05, आगरा गेट चौराहा 11:09, गणेश मंदिर 11:10, नया बाजार चौपड़ 11:14, लक्ष्मी चौक प्रवेश 11:15, धान मंडी 11:18, दरगाह 11:23, महेश मेडिकल नला बाजार 11:26, मदार गेट चौराहा 11:30, गांधी भवन चौराहा 11:34, कचहरी रोड एलआईसी 11:38, इंडिया मोटर चौराहा 11:42, अग्रसेन चौराहा 11:45 होते हुए 11:48 बजे पुन: पटेल मैदान पर पहुंचेंगे। पटेल मैदान पर पथ संचलन का समापन होगा।

चौहान ने बताया कि पथसंचलन करीब 4 किलोमीटर का रहेगा तथा 48 मिनट में आरंभ स्थल पुन: पहुंच जाएगा। पथसंचलन के मार्ग पर यातायात का जिम्मा स्वयंसेवकों के पास ही होगा। पथसंचलन से आमजन को किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी।

चित्तौड़ प्रांत के सह प्रचार मंत्री राजेंद्र लालवानी ने बताया कि पथसंचलन मार्ग में प्रमुख जगहों देश भक्ति से अपेतप्रोत झांकियों का प्रदर्शन होगा। आमजन निर्धारित मार्ग पर पहुंचकर पथसंचलन को देख सकेंगे।