भरतपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मुख्यमंत्री बनने के बाद सोमवार को पहली बार भरतपुर जिले में स्थित अपने पैतृक गांव अटारी पहुंचे जहां जनता ने उनके स्वागत में पलक-पांवडे़ बिछा दिए।
शर्मा के स्वागत के लिए गांववासियों ने गलियों में फूल बिछा दिए और उनके गांव पहुंचने पर फूलों की वर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान ग्रामीणों में मुख्यमंत्री का स्वागत की होड़ लग गई और इस मौके कोई पीछे नहीं रहना चाहा रहा था। इस दौरान जब शर्मा गांव में पैदल ही निकलें तो लोग अपने घरों के बाहर, गली एवं सड़क के दोनों तरफ और अपने घरों की छत्तों पर हाथों में फूल और मालाएं लेकर खड़े हो गए और मुख्यमंत्री पर फूलों की वर्षा करके एवं फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया।
उनके स्वागत में पूरा गांव उमड़ पड़ा और इस दौरान गांव में माहौल उत्सव जैसा बन गया। जोरदार स्वागत से भाव-विभोर हुए मुख्यमंत्री शर्मा ने नंगे पांव ही पूरे गांव की परिक्रमा कर ग्रामीणों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान उन्होंने छत्तों पर खड़े लोगों के द्वारा फूलों की वर्षा कर स्वागत करने पर उन्होंने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन स्वीकार किया। मुख्यमंत्री के स्वागत में उनके सामने जितनी स्वागत करने वालों की भीड़ थी, वैसे ही लोगों की भीड़ घरों की छत्तों पर नजर आ रही थी। उनके स्वागत में बुजुर्ग, युवा, महिला एवं बच्चों सहित सभी लोग शामिल थे और गांववासी मुख्यमंत्री को अपने बीच में पाकर उत्साहित एवं गदगद थे।
मुख्यमंत्री शर्मा अपने पैतृक निवास पर माता-पिता से आशीर्वाद भी लिया। बाद में मुख्यमंत्री ने जनसभा को भी संबोधित किया और इस दौरान अपनी सरकार को आमजन की सरकार बताते हुए कहा कि मैं स्वयं किसान परिवार से आता हूं, किसान की पीड़ा को मैंने करीब से देखा है। उन्होंने कहा कि किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाकर खुशहाल बनाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। सरकार बनने के बाद इस दिशा में काम करते हुए हमने गेंहू खरीद पर समर्थन मूल्य की राशि बढ़ाने, किसान सम्मान निधि में वृद्धि जैसे किसान हितैषी फैसले किए हैं।
शर्मा ने कहा कि एकीकृत ईआरसीपी परियोजना को हर हाल में पांच साल में पूरा किया जाएगा। ईआरसीपी परियोजना के माध्यम से पूर्वी राजस्थान के लिए पेयजल एवं सिंचाई के लिए भरपूर पानी उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए हमने उज्ज्वला योजना सहित चयनित बीपीएल परिवार की महिलाओं को 450 रूपए में एलपीजी सिलेण्डर देने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री की हर गारंटी को हम पूरा करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गत वर्षों में पेपरलीक की घटनाओं से प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ। हमने इन मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है और इन मामलों में दोषी एक-एक व्यक्ति को सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेहतर कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं और सरकार प्रदेश में किसी भी प्रकार की गुण्डागर्दी और आपराधिक तत्वों को बर्दाश्त नहीं करेगी।
शर्मा ने पैतृक गांव में पारिवारिक लोक देवताओं के थान, चामुण्डा माता मंदिर में दर्शन किए और गांव में स्थित डाॅ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। इससे पहले शर्मा ने बछामदी स्थित बिहारी जी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, विधायक जगत सिंह, शैलेश सिंह, नौक्षम चैधरी, पूर्व विधायक बच्चू सिंह बंशीवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे।