अलवर। राजस्थान के अलवर शहर में एक पुलिस अधिकारी और सिपाही को हनी ट्रैप के मामले में फंसाकर आरोपी ने 96.5 लाख रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है।
जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने आज बताया कि पीड़ित पुलिस निरीक्षक और सिपाही ने इस संबंध में अरावली विहार थाना में एक रिपोर्ट दर्ज करायी, जिसमें बताया कि वह अलवर की एक महिला के संपर्क में सोशल मीडिया के माध्यम से वर्ष 2022 में जुड़े और उस महिला के संपर्क में आने के बाद मिलना-जुलना हुआ और इस बीच महिला ने चतुराई से उनके आपत्तिजनक फोटो वीडियो बना लिए। उसके बाद में ब्लैकमेलिंग करने लगे की या तो तुम पैसे दे दो नहीं तो दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया जाएगा।
पीड़ितों ने बताया कि इस मामले में महिला और उसके भाई-बहन भी शामिल थे वह भी अनेकों बार फोन कर कर उन्हें पैसे ऐंठते थे और कहते थे या तो पैसे दे दो, नहीं तो तुम्हारे वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जाएगा। इस डर की वजह से निरीक्षक ने 90 लाख रुपए दिए। जिसमें 50 लाख रुपए नेट बैंकिंग और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किया और कुछ पैसे चेक के द्वारा दिए। बाकी के पैसे अपने साथियों से उधार लेकर दिए। पीड़ित निरीक्षक ने थाने में दस्तावेज भी प्रस्तुत किए हैं।
उधर आरोपियों ने सिपाही से भी 6.5 लाख रुपए ऐंठे थे। पीड़ितों ने इस मामल के फोन चौटिंग सहित अन्य सबूत पेश किएये। उन्होंने बताया कि इस मामले में आठ आरोपी हैं। यह महिला पूर्व में भी सात मुकदमे दर्ज कर चुकी है जिसमें दुष्कर्म मारपीट और खुद के पति पर भी दहेज प्रताड़ना का मुकदमा है।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी महिला के घर पर छापा मारा। जहां से आपत्तिजनक सामग्री सहित अन्य दस्तावेज बरामत किए गए हैं। पुलिस ने महिला एवं उसकी बहन और भाई को हिरासत में लिया गया। उनसे पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच करने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।