सुलतानपुर। दिल्ली के तिहाड़ जेल से आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने बुधवार को सुल्तानपुर में एमपी- एमएलए कोर्ट में 313 के तहत अपना बयान दर्ज कराया।
आप नेता संजय सिंह के अधिवक्ता मदन सिंह ने बताया कि आज बुधवार को कोर्ट में धारा 313 के अंतर्गत उनका बयान दर्ज किए जाने के बाद कोर्ट ने उन्हें दिल्ली के लिए वापस भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने 14 फरवरी की तिथि नियत की है। कोर्ट के आदेश के अनुपालन में सांसद संजय सिंह को बुधवार की सुबह ट्रेन के माध्यम से कड़ी सुरक्षा के बीच तिहाड़ जेल से सुलतानपुर लाया गया। दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-313 के अंतर्गत आज संजय सिंह का बयान दर्ज होना था।
कई पेशियों से बयान दर्ज कराने की कार्रवाई में संजय सिंह समेत कई आरोपी गैरहाजिर चल रहे थे। कोर्ट ने कई बार तिहाड़ जेल प्रशासन व सम्बंधित संस्था को हाजिर होने के लिए पत्र भेजा था। संजय सिंह के अलावा कुछ अन्य आरोपियों का भी 313 का बयान दर्ज होना था, वे लोग भी गैरहाजिर चल रहे हैं। कोर्ट ने उन्हें भी हाजिर कराने को लेकर कार्रवाई की है, कुछ आरोपियों का बयान न दर्ज हो पाने की वजह केस की सुनवाई लटकी है।
गौरतलब है कि करीब डेढ़ दशक पूर्व कोतवाली नगर क्षेत्र में डेरा डालो-घेरा डालो से जुड़े मामले में कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। सूत्रों के मुताबिक इस केस के अलावा एक अन्य मुकदमे में भी आप सांसद संजय सिंह गैर हाजिर चल रहे थे। शेष आरोपियों की उस मामले में जमानत हो चुकी है। इनकी गैरहाजिरी की वजह से केस की कार्रवाई लंबित थी।