चेन्नई। तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में एक दर्दनाक हादसे में बुधवार को उधगमंडलम के पास लवडेल में एक निजी इमारत का शौचालय लगभग 25 फीट की ऊंचाई की पहाड़ी से गिर गया, जिससे छह महिला श्रमिकों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतकों के परिवारों को दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की। बिल्डिंग मालिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कहा कि जीर्णोद्धार किए जा रहे एक निर्माण स्थल पर चट्टान धंस गई और वह ढहकर उन पर गिर गई।
मृतक और घायल चाय बागान के श्रमिक थे और मालिक द्वारा अतिरिक्त पैसे की पेशकश किए जाने के बाद काम के लिए आए थे। इसी दौरान जब वह कड़ी मेहनत के बाद जदूर बिल्डिंग के सामने चाय पी रहे थे, तभी दोबारा बन रहा टॉयलेट 25 फीट की ऊंचाई से ढहकर उनके ऊपर गिर गया।
कुल मिलाकर दस महिलाएं मलबे में फंस गईं। मलबे में फंसी छह महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और वे खतरे से बाहर हैं।