अजमेर। राजस्थान में उत्तर पश्चिमी रेलवे के अजमेर मंडल के रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक रेल मंडल प्रबंधक राजीव धनखड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें मंडल में रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के विस्तार की सराहना की गई।
अजमेर मंडल मुख्यालय पर आयोजित बैठक में परामर्शदात्री सदस्यों ने अपने सुझाव में यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशनों पर ठहराव एवं विस्तार, नई ट्रेनों के संचालन, फेरों में वृद्वि एवं डिब्बों मे बढ़ोतरी, लिफ्ट एवं एस्केलेटर, टिकट वेंडिंग मशीन की संख्या बढ़ाने, आरओबी तथा आरयूबी का निर्माण, प्लेटफॉर्म शेल्टर का विस्तार, सुलभ शौचालय तथा पे एंड यूज शौचालय, पूछताछ काउन्टर, खानपान स्टॉल, सफाई, फुटओवर ब्रिज की व्यवस्था से सम्बंधी मांग एवं सुझाव रखे।
समिति अध्यक्ष एवं मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ ने सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए सुझावों पर विचार कर उन्हें क्रियान्वित करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत मण्डल के स्टेशनों पर किए जा रहे पुनर्विकास के कार्यों की जानकारी भी दी।