अजमेर। राजस्थान में अजमेर के आदर्शनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने धारदार हथियार सहित एक आदतन बदमाश को गुरुवार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अजमेर के माखुपुरा-आदर्शनगर निवासी वीरेंद्र सिंह (27) को पुलिस ने अवैध धारदार हथियार तलवार के साथ गिरफ्तार किया है। वह बदला लेने की नीयत से क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।