अजमेर। वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत जिले में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों का मनोनयन कर जिला स्तर पर बुनियादी एवं सेवा प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। निदेशालय के निर्देशानुसार स्वयंसेवकों के आवेदन जिले के प्रत्येक उपखण्ड स्तर पर किए जाएंगे। इससे ग्रामीण स्तर पर भी आपदा प्रबन्धन के लिए कुशल एवं प्रशिक्षित मानव शक्ति प्राप्त हो सकेगी।
नागरिक सुरक्षा की उप नियन्त्राक शिवाक्षी खाण्डल ने बताया कि जिले के विभिन्न उपखण्ड क्षेत्र में निवास करने वाले आम नागरिक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के पास तैराक, गौताखोर, फायर, इण्डस्ट्रीयल, हेल्थ सेफ्टी में प्रबन्धन में डिग्री, डिप्लोमा, प्रमाण पत्र, कम्प्यूटर कोर्स, आपदा प्रबन्धन में डिग्री डिप्लोमा, प्रमाण पत्र ड्राईवर (एचएमवी), इलैक्ट्रीकल, मैकेनिकल में डिग्री डिप्लोमा प्रमाण पत्र, नर्सिंग, फार्मेसी, लैब टेक्नीशियन, फिजियोथेरेपी डिग्री डिप्लोमा, प्रमाण पत्र, एनजीओ सामाजिक, आंगनबाड़ी, कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, एनएसएस, एनसीसी, स्काडट, गाईड भूतपूर्व सैनिक, शारीरिक शिक्षक (सरकारी एवं निजी विद्यालय), राष्ट्रीय, राज्य, जिला स्तर के खिलाड़ी, सफाईकर्मी, मैकेनिक, माली, प्लम्बर, कारपेन्टर, मेशनर्स की विशेष योग्यता होने पर पर उन्हें वरीयता देते हुए सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय द्वारा सूची तैयार कर की जाएगी। वरीयता मैरिट योग्यता के आधार पर चयन कर 100 स्वयंसेवक बनाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि विशेष योग्यता रखने वाले नागरिक शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होने चाहिए। आवेदक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हो। उन्हें स्वयं के खर्चे पर जिला स्तर पर 10 दिवसीय अवैतनिक प्रशिक्षण लेना होगा। अजमेर के मूल निवासी आवेदक अपना आवेदन निर्धारित प्रपत्र सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर 13 फरवरी को दोपहर 12 बजे तक सम्पूर्ण प्रमाण पत्रों एवं दस्तावेजों सहित प्रस्तुत कर सकते हैं।
केकड़ी में 200 नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों का होगा मनोनयन
अजमेर संभाग के केकड़ी जिले में नवीन दो सौ नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों का मनोनयन किया जाएगा। कलक्टर एवं नियंत्रक नागरिक सुरक्षा अजमेर के निर्देशानुसार वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत केकड़ी जिले में नये नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों का मनोनयन कर जिला स्तर पर बुनियादी एवं सेवा प्रशिक्षण का आयोजन किया जाना है।
कलक्टर श्वेता चौहान ने बताया कि निदेशालय के निर्देशानुसार स्वयंसेवकों के आवेदन जिले के प्रत्येक उपखण्ड स्तर पर लिए जाने हैं। जिससे ग्रामीण स्तर पर भी आपदा प्रबन्धन के लिए कुशल एवं प्रशिक्षित मानव शक्ति प्राप्त हो सके। इसके लिए केकड़ी जिले के उपखण्ड क्षेत्र केकड़ी, सावर, सरवाड़, भिनाय, टोडारायसिंह में निवास करने वाले आम नागरिक जो तैराक, गोताखोर, फायर इण्डस्ट्रीयल ,हेल्थ सेफ्टी में प्रबन्धन में डिग्री, डिप्लोमा, प्रमाण-पत्र जैसी विशेष योग्यता एवं कम्प्यूटर कोर्स आपदा प्रबन्धन में डिग्री ,डिप्लोमा , प्रमाण पत्र ड्राईवर, इलैक्ट्रीकल, इलैक्ट्रोनिक्सएवं मैकेनिकल में डिग्री, डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र धारी हो।
नर्सिंग, फार्मेसी, लैब टेक्नीशियन, फिजियोथेरेपी, डिग्री, डिप्लोमा, प्रमाण पत्र, एनजीओ सामाजिक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,आशा सहयोगिनी, एनएसएस, एनसीसी,स्काउट गाईड,भूतपूर्व सैनिक, शारीरिक शिक्षक सरकारी एवं निजी विद्यालय में कार्यरत हो।
इसी तरह राष्ट्रीय, राज्य, जिला स्तर के खिलाडी एवं सफाईकर्मी, मैकेनिक, माली, प्लंबर, कारपेन्टर एवं मेशनर्स जैसी विशेष योग्यता रखते हो उन्हें वरीयता देते हुए सबंधित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय द्वारा सूची तैयार की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस वरीयता एवं मैरिट योग्यता के आधार पर चयन कर 200 स्वयंसेवक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के नाम बुधवार 14 फरवरी तक कार्यालय ईमेल पर पीडीएफ एवं वर्ड फाईल सहित हार्ड कॉपी में भी नियंत्रक नागरिक सुरक्षा, अजमेर को भिजवाई जा सकती है।