अजमेर। राजस्थान के अजमेर में विभिन्न हिन्दूवादी संगठनों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन भेजकर अजमेर को अजयमेरू जिला एवं संभाग घोषित किए जाने की मांग की है।
अजयमेरु 84 कोस सेवा परियोजना समिति संयोजक तरुण वर्मा, अजयमेरु धर्म जागरण परियोजना के रामस्वरूप, विश्व हिंदू परिषद के संजय शर्मा, पुजारी सेवक संघ के आनंद पुरोहित राष्ट्रीय बजरंग दल के किशन शर्मा, गढ़ बीठली परियोजना के दुर्गा प्रसाद सहित अन्यों ने जिला कलेक्टर के द्वारा भेजे ज्ञापन में अजमेर की संस्कृति एवं सांस्कृतिक धरोहरों की रक्षार्थ जिला और संभाग का नाम अजयमेरु घोषित करने का आग्रह किया है।
समिति संयोजक तरूण वर्मा ने बताया कि अजमेर ब्रह्म तीर्थ क्षेत्र में सांस्कृतिक सामानता होने के कारण संभाग को अजयमेरु संभाग घोषित किया जाए। अजेय दुर्ग और मेरू पर्वत श्रृंखलाओं में बसे होने के कारण इसका नाम अजयमेरु घोषित रखा गया था। धार्मिक महत्व के अनुसार ब्रह्मा जी द्वारा मेरु पर्वत पर बैठकर तपस्वियों को अजयता का वरदान दिया था।
उन्होंने बताया कि छठवीं शताब्दी में चौहान शासक नागौर से अजयमेरु आए थे। उन्होंने अजयमेरु पहाड़ी पर विश्व का प्रथम दुर्ग अजयमेरु दुर्ग का निर्माण कराया था अतः पुनः अजयमेरु दुर्ग नाम से संबोधित करना चाहिए तथा जीर्ण-शीर्ण हालत में होने के कारण दुर्ग की मरम्मत और रखरखाव करने की मांग की।
ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि भारत के गौरव सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक को विश्व के प्रथम दुर्ग को अजयमेरु दुर्ग नामकरण कर स्थापित किया जाए।