उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में नारायण सेवा संस्थान की ओर से निःशुल्क निर्धन एवं दिव्यांग युवक- युवतियों का 41वां दो दिवसीय सामूहिक विवाह समारोह शनिवार को गणपति स्थापना के साथ आरंभ हुआ।
शहर के नगर निगम प्रांगण से शाम साढे पांच बजे 51 जोड़ों की बैण्डबाजों के साथ सजी-धजी बग्गियों में शानोशौकत से शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए बिंदोली निकाली गई। जो सूरजपोल, बापू बाजार, देहली गेट होते हुए पुनः नगर निगम परिसर पहुंची। बिन्दोली के स्वागत के लिए मार्ग में विभिन्न सामाजिक व व्यापारिक संगठनों की ओर से स्वागत द्वार व जलपान के काउंटर लगाए गए थे।
बिंदोली को संस्थापक चेयरमैन कैलाश मानव, अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, कमला देवी अग्रवाल, देवेंद्र चैबीसा एवं कन्यादानियों ने झंडी दिखाकर रवाना किया। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि प्रातःकालीन सत्र में गणपति वंदना के बाद पारंपरिक सुमधुर संगीत पर हल्दी और मेहंदी की रस्में सम्पन्न हुई।
समारोह के विशेष अतिथि पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा, अमरीका के सोहन चड्डा, केन्या मुम्बासा के कुंवरभाई, मुंबई के महेश अग्रवाल एवं गोपाल खेतान, उड़ीसा के आनंद परतानिया सहित सैकड़ो दानवीर भामाशाहों और कन्यादानियों का सम्मान किया गया।