युवा एकजुट होकर तीसरी बार मोदी सरकार को केन्द्र में लाएं : कौशल किशोर

अजमेर। केन्द्रीय आवासन और शहरी विकास मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल किशोर ने युवाओं से एकजुट होकर तीसरी बार भी नरेन्द्र मोदी सरकार को केन्द्र में लाने का आह्वान किया है।

किशोर सोमवार को यहां केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केन्द्र-2 के सभागार में रोजगार मेले में युवा बेरोजगारों को नियुक्ति पत्र बांट रहे थे। उन्होंने युवाओं से कहा कि चलते रहो….चलते रहो, दौड़ने लगे तो दौड़ते रहो, दौड़ते रहो क्योंकि आपकी मेहनत से देश का निर्माण होना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के सपने को पूरा करने में तीसरी बार सरकार को लाने पर ध्यान देना है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल रहे हैं, परिवार भी खुशहाल बनेंगे लेकिन ये बताना जरूरी है कि उन्हें रोजगार कौन दे रहा है।

कौशल ने युवाओं को नशे से दूर रहने की भी सीख देते हुए कहा कि हमें नशामुक्त भारत बनाना है। विदेशों से आ रहा नशा देश के युवाओं के लिए घातक है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पाकिस्तान कभी भी नहीं जीत पाएगा, भारत देश से, हमारी सेना मजबूत है और उन्हें पराजित करने में सक्षम है। उन्होंने कहा आप जैसे नौजवानों को भी सेना का दायित्व सम्भाला है, आप देश की सामर्थ्यवान युवाशक्ति हैं।

उन्होंने विपक्ष पर भी कटाक्ष किया और कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। जहां वे जीत गये, वह ईवीएम सही और जहां हार गए, वहां खराब। उन्होंने दावा किया कि आने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा को 370 सीट तथा पूरी एनडीए को 400 सीटों पर जीत हासिल होगी।

रोजगार मेले में 250 नियुक्त पत्र बांटे गए तथा प्रधानमंत्री मोदी के सम्बोधन को भी सुना गया। कार्यक्रम में सीआरपीएफ के पुलिस अधिकारियों के अलावा सांसद भागीरथ चौधरी तथा अजमेर मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ भी उपस्थित थे।