भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर का 291वां स्थापना दिवस सोमवार को समारोहपूर्वक मनाया जाएगा जिसमें विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी मुख्य अतिथि होंगे।
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक संजय जौहरी ने बताया कि इस अवसर पर जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग एवं लोहागढ विकास परिषद द्वारा 19 फरवरी को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे और देवनानी समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। सोमवार को सुबह साढ़े नौ बजे यातायात चौराहा स्थित महाराजा सूरजमल स्मारक पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों की श्रृखंला में सायं सात बजे विश्व प्रिय शास्त्री पार्क में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय एवं प्रदेश के लोकप्रिय, विख्यात लोककलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक संध्या के तहत कच्ची घोड़ी, कालबेलिया नृत्य, मयूर नृत्य व फूलों की होली, भवाई नृत्य, रिम भवाई, घूमर, तेरह ताली, चरी, भपंग वादन, लंगा गायन एवं सहरिया नृत्य की भव्य प्रस्तुति दी जाएगी।