जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य खेल परिषद द्वारा राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) पर की गई कार्रवाई को राजनीतिक द्वेष से प्रेरित बताते हुए कहा है कि इससे प्रदेश के खेल संघों पर राष्ट्रीय संस्थाओं का भरोसा कम होगा और जो खेलों का माहौल कांग्रेस सरकार के दौरान बना वो खराब होगा।
गहलोत ने शनिवार को सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया में यह बात कही। उन्होंने कहा कि आनन-फानन में आरसीए पर की गई कार्रवाई राजनीतिक द्वेष से प्रेरित लगती है। यदि एमओयू समाप्त होना ही वजह थी, तब भी यह यकायक तालाबंदी की बजाय उचित कानूनी तरीके से कार्रवाई की जा सकती थी।
उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई से राजस्थान के खेल संघों पर राष्ट्रीय संस्थाओं का भरोसा कम होगा और जो खेलों का माहौल हमारी सरकार के दौरान बना वो खराब होगा। हजारों क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों में इस कार्रवाई से रोष है।
उल्लेखनीय है कि खेल परिषद की ओर से आरसीए को संपत्तियां खाली करने के लिए शुक्रवार शाम तक का समय दिया गया था। इस दौरान संपत्ति खाली नहीं करने पर सरकार ने एसएमएस स्टेडियम, आरसीए ऑफिस, एकेडमी आदि पर ताला जड़ दिया।