होशियारपुर। पंजाब में जम्मू-जालंधर रेल खंड पर ऊंची बस्सी के पास बिना लोकोमोटिव पायलट के चल रही एक मालगाड़ी के रुक जाने से रविवार को एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बिना लोकोमोटिव पायलट के चल रही क्रशर से भरी मालगाड़ी को आज उची बस्सी के पास रोक दिया गया। मानवरहित ट्रेन ने बिना पायलट के 78 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की थी।
रेलवे विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ में ड्राइवर बदलने के दौरान मालगाड़ी ढलान वाली पटरी पर लुढ़कने लगी। पंजाब के उची बस्सी के पास रेत की बोरियों की मदद से ट्रेन को सफलतापूर्वक रोका गया। घटना की गहन जांच अभी चल रही है और जिम्मेदार लोगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
उप-निरीक्षक जीआरपी जालंधर अशोक कुमार ने बताया कि पठानकोट दिशा से जालंधर की ओर आने वाली मानव रहित ट्रेन की सूचना मिलने पर पुलिस ने किसी भी संभावित दुर्घटना को रोकने के लिए जालंधर-पठानकोट खंड पर सभी रेल-सड़क क्रॉसिंग को सुरक्षित करने के लिए रेलवे अधिकारियों के साथ तेजी से समन्वय किया और सुरक्षा व्यवस्था की।