अजमेर। आगामी 3 मार्च को होटल मानसिंह में होने वाली जीसीए होस्टलर्स एलुमनाई मीट के अवसर पर जाने माने बॉलीवुड गिटारिस्ट सतीश शर्मा प्रस्तुति देंगे।
होस्टलर्स रीयूनियन के जलसे ‘जश्न-ए-यादें’ में तत्कालीन राजकीय महाविद्यालय अजमेर के करीब 40 वर्ष पहले के अध्ययनरत छात्र जुटेंगे। इस सम्मेलन में देश विदेश से आने वाले लगभग 50 पूर्व छात्र भाग लेंगे। उल्लेखनीय है कि संगीतकार सतीश शर्मा भी अजमेर के तत्कालीन राजकीय महाविद्यालय के छात्र रहे हैं।
पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि इस मीट में अर्जुन अवॉर्डी हनुमान सिंह, भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी देवेंद्र सिंह व रघुराज सिंह, बीएफएस के पूर्व कमांडेंट एवं ओलंपिक खिलाड़ी जोरावर सिंह, सुरेंद्र सिंह शेखावत सहित राजस्थान प्रशासनिक सेवा तथा राजस्थान पुलिस सेवा तथा सीआरपीएफ के पूर्व अधिकारियों सहित कई ख्यातनाम खिलाड़ी शिरकत कर अनुभव साझा करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी हनीफ मोहम्मद होंगे।
अजमेर का सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय उत्तर भारत का सबसे पुराना महाविद्यालय है तथा जीसीए के नाम से विख्यात रहा है। 1983 में यहां का पुरुष छात्रावास बंद कर दिया गया था। वर्तमान में यहां महिला छात्रावास का संचालन हो रहा है।
केन्द्रीय विवि का स्थापना दिवस तीन मार्च को होगा
केन्द्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान का 16 वां स्थापना दिवस तीन मार्च को समारोहपूर्वक आयोजित किया जाएगा। अजमेर के बांदरसिंदरी स्थित प्रदेश के एकमात्र केन्द्रीय विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह के विशिष्ट अतिथि केन्द्र सरकार में उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त सचिव सुनील कुमार बरेनवाल होंगे। स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, बेस्ट टीचर अवार्ड, बेस्ट रिसर्चस अवार्ड भी प्रदान किए जाएंगे।
कैलाशचंद्र शर्मा ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का कार्यभार संभाला
राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी कैलाशचंद्र शर्मा ने शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में सचिव का दायित्व सम्भाल लिया। बोर्ड मुख्यालय पर पदभार ग्रहण करने के बाद शर्मा ने वर्तमान में चल रही बोर्ड परीक्षाओं को सही ढ़ंग से शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि किसी भी परीक्षार्थी को परेशानी न हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि 12वीं बोर्ड की परीक्षा चल रही है, जबकि 10वीं बोर्ड परीक्षा सात मार्च से शुरु होगी। उल्लेखनीय है कि शर्मा अजमेर में पहले भी अतिरिक्त कलक्टर का दायित्व सम्भाल चुके हैं।