अजमेर। राजस्थान में अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में कर्ज और बीमारी से परेशान एक युवती ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवानगंज, रामबाग निवासी निजी लेब में कार्यरत सारिका ने मकान बनाने के लिए रिश्तेदारों से सात-आठ लाख रुपए का कर्ज लिया और ठेकेदार को तीन लाख रुपए अग्रिम भी दे दिए। ठेकेदार ने धोखा दिया और पैसे लेने के बाद काम नहीं किया जिससे राधिका मानसिक तनाव में थी।
राधिका ने अपने घर के मंदिर में ही पंखे के हुक पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या
कर ली। पिता ने स्वयं कैंची से फंदा काटकर राधिका को नीचे उतारा, तब तक रामगंज पुलिस भी मौके पर पहुंच, जेएलएन अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने राधिका को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
पुष्कर में गैस सिलेंडर फटने से मची अफरातफरी
अजमेर के निकटवर्ती तीर्थराज पुष्कर में सोमवार सुबह गैस सिलेंडर फटने से अफरातफरी मच गई हालांकि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुष्कर के पारीक भवन में गायत्री ब्लॉक निर्माण कार्य चल रहा है और निर्माण मजदूर यहीं ठहरे हैं। सुबह चाय बनाते समय सिलेंडर लीकेज से बिस्तरों ने आग पकड़ ली।
घबराकर निर्माण मजदूर बाहर निकल आए और यकायक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। जिससे पूरा कमरा मलबे में बदल गया। सिलेंडर के टुकड़े, मलबा और खिड़कियों के कांच के टुकड़े धमाके के साथ दूर दूर जा गिरे। सिलेंडर फटने की आवाज दूर तक सुनाई दी, जिससे एकबारगी दहशत बन गई।
पुष्कर में पारीक भवन में शादी समारोह वाले भी सो रहे थे। बताया जा रहा है कि हादसे में किसी के चोट तक नहीं आयी और सभी सुरक्षित हैं। पुष्कर थाना पुलिस मौके पर पहुंच जांच कर रही है।