भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाडा जिले के बिजौलियां थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक कबाड़ी का खून से सना शव बरामद किया।
थाना प्रभारी गणेशाराम मीणा ने बताया कि खटीक मोहल्ला, बिजोलिया निवासी छीतर मल खटीक 50 कबाड़ी का काम करता था। सोमवार सुबह छीतर मल घर से कबाड़ खरीदने के लिए मोपेड लेकर घर से निकला, जो घर नहीं लौटा। इसके चलते परिजनों की चिंता बढ़ गई।
इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि भैंरूपुरा सतकुडिया के जंगल में एक लाश पड़ी है। सूचना पर पुलिस टीम लापता कबाड़ी के बेटे एवं परिजनों को लेकर मौके पर पहुंची। करीब चार से पांच किलोमीटर दूर घने जंगल में पहुंची, जहां एक व्यक्ति का शव मिला। शरीर से खून निकला हुआ था। सिर, गाल एवं शरीर पर चोटें लगी थी। माना जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों ने किसी नुकिले हथियार या पत्थर से हमला कर यह कत्ल किया। मृतक का मोबाइल भी गायब बताया गया है।
पुलिस के साथ वहां गए बबलू उर्फ सुरेश ने अपने लापता पिता छीतरमल खटीक के रूप में कर ली। पुलिस शव को बिजौलियां ले आई। जहां मेडिकल बोर्ड से शव का अंत्यपरीक्षण करवाया गया। बबलू ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पिता की हत्या का केस दर्ज करवाया है।