जयपुर। राजस्थान की चूरू संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर दो बार लोकसभा पहुंचने में सफल रहे सांसद राहुल कस्वां ने सोमवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, पार्टी के राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा तथा प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की मौजूदगी में कस्वां ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। रंधावा ने उन्हें अंगवस्त्र पहनाया और डोटासरा, कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश तथा कई अन्य नेता मौजूद रहे।
कस्वां ने ट्वीट कर अपने क्षेत्र के लोगों को यह जानकारी दी और कहा कि राम-राम मेरे चूरू लोकसभा के मेरे परिवारजनों। आप सबकी भावनाओं के अनुरूप मैं सार्वजनिक जीवन का एक बड़ा फैसला लेने जा रहा हूं। राजनीतिक कारणों के चलते आज इसी समय मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं संसद सदस्य पद से इस्तीफा दे रहा हूं।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं अमित शाह का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने मुझे 10 वर्षों तक चूरू लोकसभा परिवार की सेवा करने का अवसर दिया। विशेष आभार मेरे चूरू लोकसभा परिवार का, जिन्होंने मुझे सदैव बहुमूल्य साथ, सहयोग और आशीर्वाद दिया। कस्वां ने कहा कि भाजपा सरकार ने एक किसान के बेटे को भी किसानों की आवाज उठाने से रोक दिया।
राहुल कस्वां के कांग्रेस में आने से न्याय’ की लड़ाई होगी मजबूत
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी के चूरू सांसद राहुल कस्वां के कांग्रेस में शामिल होने पर उनका स्वागत करते हुए कहा है कि इससे निश्चित ही ‘न्याय’ की लड़ाई मजबूत होगी।
गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए सोमवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र संरक्षण, संस्थाओं की आज़ादी एवं भारत को मजबूत करने के संकल्प के साथ भाजपा छोड़कर समर्थकों के साथ कांग्रेस में सम्मिलित हुए कस्वां का कांग्रेस परिवार में स्वागत है। उन्होंने कहा कि कस्वां के इस फैसले से निश्चित ही कांग्रेस की ‘न्याय’ की लड़ाई मजबूत होगी।