अजमेर। राजस्थान में अजमेर के अलवरगेट थाना क्षेत्र के कल्याणीपुरा में रहने वाले एक ठेकेदार ने आत्महत्या करने के लिए परिवार सहित विषाक्त का सेवन कर लिया। पुत्री ने पुलिस को सूचित कर दिया तो जान जाने से पहले उपचार शुरू हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात ठेकेदार राकेश कुड़िया (40) ने पत्नी ज्योति कुड़िया (35) एवं तीन बच्चों के साथ दूध में मिलाकर विषाक्त का सेवन कर लिया, लेकिन उसकी 14 वर्षीय पुत्री अनोखी ने सूझबूझ का परिचय देते हुए स्वयं तो दूध नहीं लिया बल्कि पुलिस को 100 नंबर पर सूचना दे दी।
रात में ही अलवरगेट थाने को कन्ट्रोल से सूचना मिलने पर जाप्ते सहित पुलिस मौके पर आ गई और समय रहते सभी को उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां सभी उपचारत हैं।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि कर्ज में डूबा राकेश फाइनेंस कम्पनी से परेशान था। उसने रात में ही नाग 505 का सेवन कर लिया, जो इंसानों के लिए विषाक्त हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अभी तक परिजनों की ओर से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।
टोपीदार बंदूक के साथ एक आरोपी अरेस्ट
अजमेर जिले की किशनगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने टोपीदार बंदूक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सांवरमल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान बड़गांव 20 वर्षीय प्रदीप चैधरी के रूप में की गई है। पुलिस को प्रदीप चैधरी के पास से टोपीदार बंदूक बरामद हुई है। पुलिस आरोपी की अवैध हथियार के साथ मंशा का पता लगाने में जुटी है। फिलहाल पुलिस ने आयुध अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर लिया है।