अजमेर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जलदाय विभाग को निर्देश दिए हैं कि होली के त्योहार पर पूरे शहर में 15-20 मिनट अतिरिक्त पानी आपूर्ति की जाए। इसके साथ ही गर्मियों में पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए।
देवनानी ने गुरुवार को अजमेर के कुंदन नगर क्षेत्र में 2.80 करोड़ रुपए लागत से नई डीआई पाइप लाइन बिछाने के काम का श्रीगणेश किया। करीब ढाई किलोमीटर इस लाइन में सीमेंट पाइप लाइन के बजाए नई लाइन डाली जा रही है। नई लाइन से बार-बार लीकेज की समस्या से छुटकारा मिलेगा, प्रेशर से पानी आयेगा और हजारों लोगों को सीधे फायदा होगा।
उन्होंने कहा कि होली के त्योहार को देखते हुए जलदाय विभाग को निर्देशित किया गया है कि शहर में अतिरिक्त पानी की आपूर्ति करे। सभी क्षेत्रों में 15-20 मिनट अतिरिक्त पानी दिया जाएगा। इसी तरह गर्मियों में भी इस बार पेयजल की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। जलापूर्ति सुधारने के साथ ही कंटींजेंसी प्लान भी तैयार किया गया है। इसके साथ ही फॉयसागर झील से भी पानी लिया जा रहा है।
देवनानी ने कहा कि अमृत-2 योजना अजमेर की पेयजल व्यवस्था में सुधार के लिये वरदान बनेगी। योजना के प्रस्ताव नए सिरे से तैयार किए जा रहे हैं। करीब 186 करोड़ रुपए की इस योजना से शहर में अंतिम छोर तक पूरे प्रेशर से जलापूर्ति सुनिश्चित होगी। योजना का काम अब आरयूआईडीपी के बजाए जलदाय विभाग कराएगा।
उन्होंने कहा कि शहर में सभी जगह पूरे प्रेशर के साथ नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिये योजना का खाका तैयार किया जा रहा है। अमृत-2 योजना में इस तरह संसाधनों का निर्माण एवं वर्गीकरण किया जाएगा कि अंतिम छोर तक पानी पहुंच सके। योजना के तहत भूतल एवं उच्च जलाशय प्रत्येक क्षेत्र की जल आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किए जा जा रहे हैं। नई पाइप लाइन भी पूरे नियमों और उचित ढाल के अनुरूप डाली जाएगी।