अजमेर। राजस्थान के अजमेर शहर को विद्युत प्रदाता टाटा पावर कम्पनी ने विद्युत उपभोक्ताओं से एक घंटे बिजली बंद रख उपभोग नहीं करने का आह्वान किया है।
टाटा पावर कम्पनी के जनसम्पर्क अधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि विश्व वन्यजीव कोष के तत्वावधान में 60 अर्थ ऑवर 2024 के विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण की मुहिम पर टाटा पॉवर शहर के सभी उपभोक्ता समुदायों और व्यवसायियों से अपील की गई है कि आगामी 23 मार्च को रात साढे़ आठ से साढे़ नौ बजे तक एक घंटे के लिए प्रतीकात्मक रूप में ऊर्जा बचाने के लिए अपने घर और कार्यालय के गैर-आवश्यक विद्युत लाइट्स के उपयोग को बंद रख उक्त मुहिम में सहयोगी बनें।
उन्होंने बताया कि टाटा पॉवर अजमेर प्रबंधन का अर्थ ऑवर मुहिम को मनाने का उद्देश्य पृथ्वी पर पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता बढ़ाना और प्रकृति की रक्षा, जलवायु संकट से निपटने और मनुष्यों के लिए एक उज्ज्वल भविष्य को आकार देने के लिए मिलकर काम करना है। साथ ही पूरे विश्व समुदाय को साझा जिम्मेदारी के लिए प्रेरित करना है।