जयपुर। राजस्थान में नवनियुक्त किसान आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी ने केन्द्र सरकार की मोदी सरकार से किसानों की कोई नाराजगी नहीं बताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के लिए बहुत काम किया है और उनसे किसान बहुत खुश हैं। अगर जहां कहीं भी लगा कि किसान खुश नहीं है वहां मोदी सरकार उनके लिए हरसंभव कदम उठाएगी।
चौधरी ने रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा किसान मोर्चा द्वारा लोकसभा क्षेत्र स्तर पर आयोजित किए जाने वाले लाभार्थी किसान कार्यकर्ता सम्मेलन के बारे में आयोजित प्रेस वार्ता के बाद इस बारे में सवाल करने पर मीडिया से यह बात कही। उन्होंने कहा कि जब किसान आंदोलन हुआ था उस समय में भी केन्द्र सरकार ने किसानों का साथ दिया और आंदोलन का असर राजस्थान में ज्यादा नहीं रहा और आंदोलन पंजाब और हरियाणा के लोगों ने किया और अब वह शांत हो गया है और किसानों में कोई नाराजगी नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि यह केवल भ्रम फैलाया जा रहा है कि किसान खुश नहीं हैं जबकि मोदी सरकार किसानों का पूरा ध्यान रख रही है और राजस्थान में भाजपा की सरकार आते ही पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मिल रहे छह हजार रुपए को बढाकर आठ हजार कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार से किसान कहीं नाराज नहीं हैं और जहां भी ऐसा लगेगा, वहां मोदी सरकार उनके लिए क्या कर सकती है वह सब किया जोयगा। इसीलिए 20 मार्च से पांच अप्रैल के बीच में चलाए जाने वाले लाभार्थी किसान कार्यकर्ता सम्मेलन में केवल सरकारी की योजनाओं को नहीं ले जायेगा, इसमें यह बताया जाएगा कि केन्द्र की मोदी एवं राजस्थान की भजनलाल सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील हैं।
चौधरी ने कहा कि आज किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद के कारण फसल के अच्छे दाम मिलने लगे हैं। इसलिए हम बताना चाह रहे हैं कि मोदी सरकार किसानों के लिए अच्छा काम कर रही है।
एक अन्य सवाल पर उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में राजस्थान में भाजपा को इस बार भी सभी 25 सीटें मिलेगी। उन्होंने उन्हें किसान आयोग का अध्यक्ष बनाये जाने पर भाजपा के शीर्ष एवं प्रदेश नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि वह किसानो के साथ मिलकर उनकी समस्यों का किस प्रकार से समाधान किया जाए, उनके हितों में क्या क्या प्लान एवं प्रोजेक्ट हो सकता हैं। राजस्थान का किसान किस प्रकार लाभांवित हो सकता है, ये सब करने के प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़े और उनके हित में स्वामीनाथन की रिपोर्ट करीब करीब लागू की गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रयास किया जाएगा कि किसानों की आय में वृद्धि हो। उन्होंने कहा कि किसान के फायदे के लिए कोल्ड स्टोरेज आदि की सुविधा बढ़ानी होगी ताकि प्याज आदि की फसल के समय किसानों की फसल को रोककर उसका फायदा लिया जा सके। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार को सुझाव एवं निवेदन भी किया जाएगा कि किसानों को और कैसे फायदा पहुंचाया जा सकता हैं और समय समय पर ऐसा करते रहेंगे ताकि किसानों को फायदा पहुंता रहे।