नसीराबाद। वकील के साथ मारपीट के आरोपी को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा। सोमवार को अजमेर में विशिष्ट न्यायाधीश (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति) ने एक वकील के साथ मारपीट के आरोपी नसीराबाद निवासी अब्दुल सलाम कुरैशी रेडिएटर वाला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए।
प्रकरण में आरोपी अब्दुल सलाम का भाई अपने मकान की सीध में अपनी दीवार का निर्माण करवा रहा था। अब्दुल सलाम ने अपने भाई के खिलाफ कोर्ट में दावा किया था जिस पर अब्दुल सलाम के भाई ने कोर्ट में अपनी पैरवी करने के लिए वकील नियुक्त किया और उसे अपनी दीवार को दिखाने के लिए घर लेकर आया।
वकील को देखकर आरोपी अब्दुल सलाम आग बबूला हो गया और वकील के साथ मारपीट करते हुए उसे जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया जिस पर अब्दुल सलाम के भतीजे वसीम उर्फ राजा की शिकायत पर पुलिस थाना नसीराबाद सिटी ने मुकदमा दर्ज कर जांच पुलिस उपाधीक्षक नसीराबाद को सौंपी।
जांच के दौरान परिवादी द्वारा मारपीट की वीडियो एवं साक्ष्य प्रस्तुत करने पर पुलिस ने अब्दुल सलाम को आरोपी माना और गिरफ्तार कर लिया जिसे सोमवार को विशिष्ट न्यायाधीश (एससीएसटी) अजमेर के समक्ष पेश किया। जहां विशिष्ट लोक अभियोजक मंजूर अली के निवेदन पर न्यायालय ने आरोपी अब्दुल सलाम को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए। इसके पश्चात अब्दुल सलाम का जेसी वारंट बनाया गया और उसे केंद्रीय कारागृह अजमेर भिजवाया गया।