अजमेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने शनिवार को अजमेर के निकटवर्ती तीर्थराज पुष्कर में पवित्र सरोवर की पूजा-अर्चना की।
भजनलाल पुष्कर में मेला मैदान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘विजय शंखनाद सभा’ में शिरकत करने से पहले पुष्कर सरोवर पहुंच कर विधिवत पूजा- अर्चना की। भरतपुर के पण्डित नरेश रायता ने मुख्यमंत्री को बर्ह्म घाट पर पूजा करवाई। इस दौरान पुष्कर सीट के विधायक एवं राज्य के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, अजमेर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार भागीरथ चौधरी भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री का बर्ह्म घाट पहुंचने पर पुष्कर तीर्थ पुरोहित संघ की ओर से अगवानी कर अभिनंदन किया गया। इससे पहले उप मुख्यमंत्री दीयाकुमारी ने भी पवित्र सरोवर के ब्रह्माघाट पर पूजा कर भाजपा की जीत की कामना की। बाद में मीडिया से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में 25 सीटें जीतकर वह हैट्रिक बनाने जा रहे हैं। उल्लेखनीय है दीयाकुमारी शुक्रवार रात से ही प्रधानमंत्री की सभा की व्यवस्था देखने पुष्कर में डेरा डाले रहीं।
पुष्कर में विजय शंखनांद रैली : मोदी बोले, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी