अजमेर। फायसागर के निकट स्थित काजीपुरा ग्राम की पहाड़ियों पर स्थित प्राचीन श्री गंगा भैरव मंदिर पर चैत्र माह शुक्ल पक्ष की दशमी पर आज श्री गंगा भैरव मंदिर पर छप्पन भोग की झांकी विशाल महा आरती एवं भण्डारा का आयोजन किया गया!
मंदिर के मुख्य उपासक भाग सिंह रावत ने बताया कि प्राचीन कालीन गंगा भैरव मंदिर पर दर्शन मात्र करने से असाध्य रोग दूर हो जाते हैं एवं मनोकामना पूर्ण होती है मनोकामना पूर्ण होने पर बड़ी संख्या में देश एवं विदेश से श्रद्धालु मंदिर पर आते है। उन्होंने बताया कि मंदिर पर छप्पन भोग की झांकी विशाल महा आरती के बाद भंडारा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल, नवयुवक मंडल के कल्याण सिंह रावत, जय सिंह रावत, अर्जुन, सीताराम, उग्मा रावत, महेंद्र, भूपेंद्र, सचिन, प्रकाश, गोपाल, प्रभु सिंह, पेमा, मांगीलाल, गजेंद्र, बीरम सिंह, उगम रावत, शैतान रावत, पप्पू रावत, गोपाल रावत, रवि रावत, भूपेन्द्र रावत, सागर रावत सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।