अजमेर। राजस्थान के स्वायत्त शासन मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने कहा है कि देश के विकास में आपका वोट अमूल्य है। प्रधानमंत्री के आवाह्न पर देश की मजबूती के लिए वोट अवश्य दें और अन्यों को प्रेरित कर दिलवाने का काम करें।
खर्रा रविवार को अजमेर में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के समर्थन में चुनाव कार्यालय परिसर में ओबीसी प्रकोष्ठ सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत को विश्वगुरु बनाने, देश की आर्थिक व्यवस्था मजबूत करने, देश को आत्मनिर्भर बनाने, विश्व का भारत में निवेश करवाने, युवा को देश में ही रोजगार के मिले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार फिर से प्रधानमंत्री बनाना, यह सभी संकल्प लें और वोट करें।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब बौखलाई हुई है। वे इस बार भाजपा सत्ता में ना आए, केंद्र में मोदी सरकार ना बने, इसके लिए सभी दल और घटक मिलकर एक हो गए है। वे सभी मोदी के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे है। कांग्रेस की कोई दशा नहीं और ना दिशा है। पिछली कांग्रेस सरकार का जिक्र करते हुए खर्रा ने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ देश को लूटा है उन्होंने कभी भी गरीब और किसान का भला नहीं किया है।
पिछली कांग्रेस सरकार का जिक्र करते हुए खर्रा ने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ देश को लूटा है उन्होंने कभी भी गरीब और किसान का भला नहीं किया। उन्होंने कांग्रेस की नाकामी के कई उदाहरण देते हुए बताया कि हमारा पड़ौसी मुल्क हम पर हमेशा हावी रहा। आतंकवादी रोजाना कहीं ना कही हत्याएं करते थे। परन्तु 2014 के बाद देश की दिशा बदली, कश्मीर से आतंकवादी और धारा 370 हटा दी गई। आज कश्मीर में शांति बहाल हो गई है।
युद्ध के बीच युक्रेन से भारतीय विद्यार्थियों को सुरक्षित लाना, अभिनंदन की पाकिस्तान से वापसी, कोरोना जैसी महामारी से देश के हर नागरिक का मुफ्त टीकाकरण कर सुरक्षित करना यह सब जनता के वोट और सहयोग से ही संभव हुआ। खर्रा ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे विकसित राष्ट्र बने यही हमारे प्रधानमंत्री मोदी का सपना है।
खर्रा ने कहा कि 26 तारीख को सबसे पहले मतदान केंद्र जाकर भाजपा को वोट दें और जो मतदाता छूट गए हैं उन्हें प्रोत्साहित कर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करें और उन्हें बताएं कि मोदी को वोट देकर आप देश का भला करेंगे।
सम्मेलन में ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चम्पालाल गेदर, शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी, जिला प्रभारी बीरम देव, धर्मेश जैन, महेन्द्र सिंह रावत, राहुल जैसवाल समेत बडी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भगवान महावीर के जन्म कल्याण के अवसर पर अजमेर में निकली शोभायात्रा