जालंधर। पंजाब में जालंधर के पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा ने सोमवार को बताया कि एक किशोर सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या के मामले का खुलासा किया गया है।
पुलिस आयुक्त बताया कि 21 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली थी कि खेहरा लिंक रोड जालंधर पर गार्जियन जिम के पीछे एक खाली प्लॉट के पास एक शव पड़ा है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान मृतक की पहचान जॉर्ज उर्फ कट्टा निवासी गांव संसारपुर जालंधर छावनी के रूप में हुई।
शर्मा ने बताया कि गहन जांच के बाद यह प्रकाश में आया कि जार्ज के जालंधर गांव संसारपुर के विजय कुमार की पत्नी के साथ शारीरिक संबंध थे, लेकिन जॉर्ज उसकी सहेलियों के साथ भी शारीरिक संबंध बनाना चाहता था।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि विजय की पत्नी ने इसका विरोध किया और अपने 9 साथियों के साथ मिलकर धारदार हथियार (खंडा) से जॉर्ज की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान करण कुमार उर्फ खब्बू, सोहेल उर्फ परोथा, जगप्रीत और जसकरण सिंह, सभी निवासी बंबियाल, मंजीत निवासी गांव रहमानपुर, सोनिया पत्नी विजय कुमार, लाल कुर्ती कैंट से अजय की पत्नी प्रीति, गांव धीना से विशाल की पत्नी काजल और गांव बंबियावाल निवासी सोनू और एक किशोर आरोपी के तौर पर हुई हैं। मामले में धारा 148, 149, 120 बी आईपीसी जोड़कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
शर्मा ने कहा कि एक अन्य आरोपी अजयदीप सिंह निवासी गांव बंबियावाल अभी भी फरार है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके पास से एक दोधारी तलवार (खंडा) और एक हुंडई कार बरामद की गई।