अजमेर। अजमेर देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौर ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है।
देहात अध्यक्ष राठौर ने एक वक्तव्य जारी कर बताया कि भाजपा की राजस्थान सरकार लोकसभा चुनाव में सरकारी मशीन का मशीनरी का दुरुपयोग कर चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है।
उन्होंने बताया कि आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सभा में भीड़ एकत्रित करने के लिए सरवाड़ की बीसीएमओ डॉ कविता पानीकर ने सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल कर सभी एएनएम आशा को मुख्यमंत्री शर्मा की सभा में पहुंचने के निर्देश दिए हैं।
राठौर ने बताया कि देश एवं प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का ग्राफ नीचे की ओर जा रहा है। देश की जनता उनके भ्रामक प्रचार से सजग हो गई है और भाजपा के कार्यक्रमों में भीड़ नहीं जुट रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कई कार्यक्रमों में भीड़ नहीं जुड़ने के कारण कार्यक्रम स्थगित किए गए हैं।
अजमेर में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में कुर्सियां खाली पड़ी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी सरकारी कर्मचारी एवं नरेगा मजदूर को जबरन बुलवाकर भीड़ एकत्रित कर रही है।