अजमेर। राजस्थान सॉकर फुटसल संघ के तत्वावधान मे शिवा स्पोर्ट्स एकेडमी मुरलीपुरा जयपुर में 11 से 12 मई तक बालक-बालिका आयु 13, 15, 17 वर्ग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस प्रतियोगिता के लिए आज अजमेर की डीपीएस स्कूल में अजमेर फुटसल बालक-बालिका वर्ग टीम के लिए चयन ट्रायल किया गया।
अजमेर जिला सॉकर फुटसल संघ सचिव दिनेश शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अजमेर टीम के भाग लेने के लिए शाम 5 डीपीएस स्कूल तबीजी दोराई में चयन ट्रायल हुआ जिसमें अजमेर की लगभग 9 स्कूल व 3 क्लबों के लगभग 70 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।
अजमेर टीम ट्रायल कोऑर्डिनेटर जतिन चौहान ने बताया कि ट्रायल के समय खिलाड़ियों को फुटसल खेल से संबंधित सभी जानकारियां दी गई। उसके उपरांत खिलाड़ियों की शूटिंग स्किल, पासिंग स्किल, बॉल पर कंट्रोलिंग आदि स्किल को परखा गया। उसके बाद आपस में टीम बनाकर मैच करवाए गए।
फिलहाल सभी टीमों में लगभग 12-12 खिलाड़ियों का दो दिवसीय कैंप के लिए चयन किया गया है। कैंप के बाद खिलाड़ियों का फाइनल चयन किया जाएगा। चयन ट्रायल के समय विद्यालय संस्था प्रधान नीरू पाठक ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। अजमेर टीम को पदक प्राप्त करने व अपने जीवन में अच्छे आदर्शो को ग्रहण करने की बात कही।