अजमेर। राजस्थान के अजमेर में महिला उत्पीड़न मामलों से जुड़ी अदालत ने मंगलवार को अहम फैसले में तेजाब डालकर महिला की हत्या करने के दो आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला पीसांगन थाने से जुड़ा 29 सितम्बर 2014 का है। नागेलाव गांव के कालू गुर्जर ने पत्नी कालीदेवी (22) की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस को तफतीश में पता चला आरोपियों ने मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के घने जंगलों में तेजाब डालकर लाली की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों को तो पकड़ लिया लेकिन वे जमानत पर बाहर आ गए।
न्यायालय ने 10 साल बाद मंगलवार को हत्याकांड के आरोपियों अर्जुन (35) तथा जगदीश (35) को उम्रकैद की सजा सुनाई। उनके अपराध की पुष्टि हड्डियों से डीएनए मिलान के बाद हुई। बहरहाल, कालू गुर्जर के परिवार को 10 साल बाद न्याय नसीब हुआ और हत्यारों को उम्रकैद की सजा मिल सकी।