अजमेर। ब्रह्माकुमारी व गॉडलीवूड स्टूडियो द्वारा बनाई गई ब्रह्मा बाबा के जीवन पर आधारित एनिमेशन द लाइट फिल्म शनिवार को मृदंग टाकीज में दिखाई गई। शो के दौरान हाल दर्शकों से भरा रहा। फिल्म का रविवार को भी शो होगा।
इससे पहले विधायक अनिता भदेल और सीआरपीएफ जीसी 1 के डीआईजी संजय यादव, राजयोगिनी शांता बहन, बीके आशा, सुनीता बहन, रूपा बहन, बीके पुरषोत्तम भाई ने दीप प्रज्जवलन कर शो के मौके पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
भदेल ने कहा कि यह फिल्म नारी जाति के उत्थान के लिए प्रयास ब्रह्मा बाबा की ओर से किए गए प्रयासों की झलक दिखाती है। फिल्म समाज के लिए उपयोगी है। बाबा ने जन कल्याण के कामों में अपना तन मन धन लगा कर ईश्वरीय विश्वविद्यालय का निर्माण किया। राजयोग मेडिटेशन के जरिए दुनिया को लाभान्वित किया।
राजयोगिनी शांता बहन ने इस अवसर पर कहा कि फिल्म की यह कहानी एक अमीर और संपन्न व्यापारी की है जिसने अपनी सारी संपत्ति एक ट्रस्ट के नाम कर दी। ट्रस्ट का लक्ष्य महिलाओं को सशक्त बनाना साथ ही मानवीय मूल्यों के बारे में जागरूकता फैलाना व आध्यात्मिकता के माध्यम से दुनिया में शांति और सदभाव लाना था। उन्होंने विलासिता का जीवन त्याग दिया और राजयोग के मार्ग पर अग्रसर हो गए। कार्यक्रम का संचालन बीके ज्योति बहन ने किया। इस अवसर सेवा केंद्र व उससे जुड़े अनेक लोगों फिल्म देखी।
राजयोग, ध्यान से बढ़ती है दिल और दिमाग की ऊर्जा : प्रेम सिंह तमांग