अजमेर। मेहंदी खोला धाम अजमेर में शास्त्री नगर के समीप पहाड़ियों के बीच में स्थित है। करीब 400 साल पुराने मेहंदी खोला माता मंदिर के बारे में ये किवदंती है कि यहां मां की आराधना इस क्षेत्र के डाकू किया करते थे और कभी यहां सिर्फ मेहंदी के वृक्ष ही हुआ करते थे। वर्तमान में मेहंदी खोला माता धाम प्रकृति की गोद में बहुत ही शानदार रमणीय स्थल है। पहाडियों व जंगल का आभास देते घुमावदार पैदल मार्ग पर चलने का आनंद भी कुछ कम नहीं है।