अजमेर। सिंधी समाज के इष्ट श्री झूलेलाल साहब के जन्मोत्सव के मौके पर पूज्यलाल साहब मंदिर सेवा ट्रस्ट दिल्ली गेट की ओर से निकाले गए चेटीचण्ड जुलूस में शामिल झांकियों को शनिवार को दिल्ली गेट स्थित झूलेलाल धाम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया गया।
ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के मुख्य अतिथ्य, संत महात्माओं के सान्निध्य में समाज के गणमान्यजनों उपस्थिति में पुरस्कार वितरण समारोह में मेला कमेटी के मनोनीत निर्णायक मंडल की ओर से दिए गए अंकों के अनुसार सर्वश्रेष्ठ झांकियों का चयन किया गया।
ट्रस्ट के महासचिव जयकिशन पारवानी ने परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि वाहेगुरु ग्रुप बीके कौल नगर की झांकी कल्याणी शिव दर्शन को प्रथम ए पुरस्कार, सिंधी क्लब ग्रुप बिजासन माता मंदिर कायस्थ मोहल्ला की झांकी घूमते झूले पर श्री कृष्ण भगवान को प्रथम बी पुरस्कार प्रदान किया गया।
इसी तरह संत कंवर राम कॉलोनी की झांकी राधा कृष्ण रासलीला करते हुए को द्वितीय ए पुरस्कार, श्री झूलेलाल ग्रुप लाल कोठी की झांकी नंदी पर शिव पार्वती विराजमान को द्वितीय बी स्थान मिला।
पांच संस्थाओं की झांकियां को समान नंबर (अंक) प्राप्त करने पर पांचों को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इनमें क्रमश: एसकेबी ग्रुप यूआईटी कॉलोनी अजय नगर की झांकी पहाड़ों पर विराजमान डमरू के साथ शिव पार्वती, श्याम प्रेमी भक्त मंडल गीता कॉलोनी माधव पथ की झांकी बाबा केदारनाथ का अदभुत दर्शन, एलआर ग्रुप अलवर गेट की झांकी हिंगलाज माता द्वारा खाटू श्याम जी को बाण देते हुए, सिंधी स्वर्णकार समाज नवयुग मंडल किशन गुरनानी मोहल्ला की झांकी वृत्रासुर इंद्र का युद्ध, ब्लूज ग्रुप पानी की टंकी नानक का बेड़ा की झांकी शिव आराधना करते हुए रावण को दिया गया।
झांकी कमेटी के संयोजक राजकुमार हरिरामानी, मनोज खेमानी के अनुसार उत्कृष्ट झूलेलाल की झांकी के तीन पुरस्कार में से सतगुरु ग्रुप पंचशील की झांकी बेडो त झूलेलाल जो पाणे तरन्दो ईन्दो को प्रथम पुरस्कार, जय माता दी ग्रुप ठठेरा चौक डिग्गी बाजार की झांकी चांद के ऊपर मछली पर झूलेलाल को द्वितीय पुरस्कार, सिंधी युवा समिति दिल्ली गेट अजमेर की झांकी घोड़े पर सवार झूलेलाल को तृतीय पुरस्कार मिला।
सर्वश्रेष्ठ डांडिया के तीन पुरस्कार में से प्रथम पुरस्कार जय झूलेलाल ग्रुप झूलेलाल मंदिर के पास डिग्गी बाजार को, द्वितीय पुरस्कार सुपर सिंधी ग्रुप नई मोहल्ला लाखन कोटडी को और तृतीय पुरस्कार झूलेलाल ग्रुप लाल कोठी केसरगंज को दिया गया। पुरस्कार वितरण कमेटी के ताराचंद लालवानी हीरानंद कॉलोनी के अनुसार शेष बची झांकियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मेला कमेटी के मुख्य संरक्षक व राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने झांकी सजाकर लाने वाली संस्थाओं के कार्यकर्ताओं व समाज बंधुओ को साधुवाद देते हुए हुए समाज उत्थान के कार्यों में सदैव तत्पर रहने का आव्हान किया। इस अवसर पर मेला कमेटी के संयोजक जयकिशन पारवानी, सहसंयोजक महेश सावलानी, अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनी ने तीन दिवसीय उत्सव के सफल आयोजन के सभी समाजजन व्यापारिक संस्थाओं धार्मिक सामाजिक व सांस्कृतिक संस्थाओं पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन आम भंडारे की प्रसादी के साथ हुआ।
इस अवसर पर मनोज पमनानी, मनीष पारवानी, अशोक तीर्थानी, कन्हैयालाल बैरवा, दयाल साजवानी, दीपक निहालानी, नितेश आसुदानी, गोपाल बच्चानी, पारस लौंगानी, कमलेश मानसिंघानी, कन्हैयालाल दतवानी, मनोहर मोटवानी, पार्षद दीपेंद्र लालवानी, मनु वासवानी, ओम तुल्सयानी, सोनू लालवानी, गुरमुख शिवनानी, पदम भक्तानी, नरेंद्र टेकचंदानी, तुलसी सोनी, जयकिशन लख्यानी, मोहन तुल्सयानी आदि उपस्थित थे।
अजमेर का मेहंदी खोला धाम : प्रकृति की गोद में शानदार रमणीय स्थल