ABVP ने विभिन्न मांगों को लेकर किया SPCGCA के प्राचार्य का घेराव

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने सोमवार को सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य का विभिन्न मांगों के समर्थन में घेराव किया।

अजमेर में एबीवीपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आसुराम डूकिया के नेतृत्व में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य को मांग का ज्ञापन सौंपा। इकाई अध्यक्ष मोनू प्रजापति ने बताया कि प्राचार्य को 10 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया जिसमें मुख्य मांगें, सालों से बंद पड़े हुये बॉयज हॉस्टल को पुनः शुरू करवाने, महाविद्यालय परिसर में पानी की उत्तम व्यवस्था करने,गर्ल्स हॉस्टल 2300 मेस मैनी निःशुल्क कर महिला गार्ड, लाइब्रेरी में एयर कंडिशन और वाईफाई लगवाने, सालों से बंद स्विमिंगपूल को पुनः शुरू करवाना है। साथ ही विद्यार्थियों के लिये महाविद्यालय परिसर में निःशुल्क फोटोकॉपी मशीन एवं ई-मित्र लगवाने की मांग है।

एबीवीपी ने महाविद्यालय प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मांगे जल्द से जल्द पूरी नहीं होती हैं, तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी। इस दौरान लक्ष्यराज सैनी, अभिषेक रावत, अश्विनी वैष्णव, प्रतीक, रामकिशोर, अमित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।