जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर आकल फांटे के पास कार के पलटने से पुलिस उपनिरीक्षक सरजील मलिक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक सरजील मलिक 40 रविवार देर शाम बाड़मेर लौटने के दौरान आकल फांटे के पास कार के पलटी खा जाने की घटना में गंभीर घायल हो गए। उन्हें गंभीर अवस्था में जैसलमेर के राजकीय जवाहर हॉस्पिटल में लाने के बाद प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया। वह समय पर जोधपुर पहुंच पाए, इसके लिये जैसलमेर एवं जोधपुर पुलिस ने पूरे रास्ते में ग्रीन कॉरिडोर बनाया था।
बताया जा रहा है मलिक को जोधपुर के एक निजी हॉस्पिटल में रात को करीब 10 बजे लाया गया,लेकिन अस्पताल में पहुंचने से पहले ही रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। सोमवार को जोधपुर में पोस्टमार्टम के बाद शव को जैसलमेर लाया गया तथा बहुत ही गमगीन माहौल में नमाज-ए- जनाज़ा अदा की गई। शव को तिरंगे के साथ लपेट कर पुलिस विभाग द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया, तथा उल्टे शस्त्र कर मातमी धुन बजायी गई।
इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पूरन मल शर्मा, प्रतापगढ़ में जिला एवं सेशन न्यायाधीश चक्रवर्ती मेहचा, बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा, जैसलमेर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, बाड़मेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाजिम अली सहित बड़ी संख्या में समाज सेवी, मित्र, रिशतेदार, पुलिस विभाग के जवान अधिकारी, शहर के नामी गिरामी लोग स्थानीय जन प्रतिनिधि, राजनेता आदि अन्य लोग मौजूद थे।