अजमेर। राजस्थान के अजमेर में फिल्माई जा रही जोली एलएलबी-3 फिल्म में न्यायालय और वकीलों की छवि धूमिल करने के मामले में दायर याचिका पर मंगलवार को फिल्म से जुड़ा कोई भी पक्ष उपस्थित नहीं हुआ।
न्यायाधीश यश विश्नोई ने गम्भीरता से लिया और 8 अप्रैल को फिर तलब किया गया है। जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों की ओर से रेल मंडल कार्यालय परिसर में जिला एवं सत्र न्यायालय दिल्ली का सेट लगाकर फिल्माई जा रही इस फिल्म में न्यायालय और वकीलों की छवि धूमिल करने के मामले में याचिका दायर की है।
अजमेर बार की ओर से दायर याचिका में मंगलवार को न्यायालय में सुनवाई होनी थी लेकिन किसी के नहीं आने पर न्यायालय को अवगत कराया गया कि नोटिस फिल्म के मैनेजर को दिए गए थे। न्यायालय ने बुधवार को मैनेजर को भी उपस्थित होने के आदेश दिए।
न्यायालय ने अभिनेता अक्षयकुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, निर्देशक सुभाषचंद्र, रेलमंडल प्रबंधक, जिला कलक्टर, सिविल लाइंस थाना पुलिस को कल हाजिर होने के नोटिस जारी किए हैं।
इधर, अजमेर रेलमंडल प्रबंधक राजीव धनखड़ ने मीडिया के समक्ष स्वीकार किया कि उनकी जानकारी में आया है कि न्यायालय का नोटिस आया है। हम इसका सम्मान करते हैं और उसे पढ़कर जो भी उचित जवाब होगा, न्यायालय में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय की नीति के तहत मुख्यालय से शूटिंग की अनुमति दी जाती है। उन्होंने कहा कि रेलवे में अनेक फिल्मों की शूटिंग हुई है। इसके भी 27 लाख रुपए से ज्यादा राशि रेलवे को मिल रही है।
धनखड़ ने फिल्म पर विवाद विषयक सवाल के जवाब में कहा कि शूटिंग के बाद भी रेलवे द्वारा फिल्म का अवलोकन किया जाएगा, जिसमें किसी तरह के दुरुपयोग पर तय किया जाएगा कि विवादास्पद हिस्से को फिल्म का हिस्सा बनाया जाए अथवा नहीं। गौरतलब है कि उत्तर-पश्चिमी रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ तथा अजमेर मंडल रेल प्रबंधक धनखड़, अभिनेता अक्षय कुमार से अजमेर मंडल में व्यक्तिगत मुलाकात भी कर चुके हैं।